Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्षा ने गैरसैंण में 21 अगस्त से प्रस्तावित मानसून सत्र की तैयारियां के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून में उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण में 21 अगस्त से प्रस्तावित मानसून सत्र की तैयारियां के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सत्र के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए भी अधिकारियों को तैयारी रखने को कहा है। साथ ही सत्र से पहले गैरसैंण विधानसभा भवन में बिजली, पानी, मेडिकल, फोन, इंटरनेट जैसी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। मंत्री, विधायकों, पत्रकारों, अधिकारियों और कर्मचारियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

Comments