Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 13 से 15 अगस्त तक ये चार ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला रूट

उत्तर नारी डेस्क


रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। बता दें, 13 अगस्त से उत्तराखण्ड से उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद लखनऊ रेलखंड के मिरानपुर कटरा स्टेशन रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य होना है। इसके चलते इस रूट की चार ट्रेनें अलग-अलग तारीख में रद्द की गई हैं। ट्रेनों का रूट डायवर्जन व रेगुलेशन (लेट) करके चलाया जाएगा। इसलिए सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक कर ले ताकि यात्रा की योजना मे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो।

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य आफताब खान ने जानकारी दी है कि रेलवे द्वारा मरम्मत कार्य के कारण मेगा ब्लॉक के तहत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 13, 14 और 15 अगस्त को रद्द की गई है। इसी तरह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त बरेली संगम एक्सप्रेस ट्रेन भी 14, 15 और 16 अगस्त को दोनों दिशाओं से रद्द कर दी गई है।


13 से 16 अगस्त तक ट्रेनों के रूट में बदलाव:

15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-सिंगरौली): 14 और 16 अगस्त को डायवर्ट।

15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-शक्तिनगर): 15 अगस्त को डायवर्ट।

15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस (सिंगरौली-टनकपुर): 13, 14 और 15 अगस्त को डायवर्ट।

15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस (शक्तिनगर-सिंगरौली): 14 अगस्त को डायवर्ट।

इन ट्रेनों को पीलीभीत से विशालपुर और शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।


लक्सर, रुड़की, और हरिद्वार रूट निर्धारित समय से लेट ट्रेन:

12332 जम्मूतवी से हावड़ा, हिमगिरी एक्सप्रेस: 15 अगस्त को 2 घंटे की देरी से।

15098 जम्मूतवी से भागलपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस: 13 अगस्त को 2 घंटे की देरी से।

13152 जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को 2 घंटे की देरी से।

15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध असम एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को 2 घंटे देरी से।

12379 हावड़ा से देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस: 15 अगस्त को 4 घंटे देरी से।

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन 5 दिन के लिए प्रभावित होगा।


Comments