Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मौसम अपडेट, 23 अगस्त तक बारिश की संभावना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 20 अगस्त को राज्य के देहरादून समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी, अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्र में सफर करने के साथ ही नदियों नालों के किनारे रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। 

बता दें, मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। जिसे चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी बारिश का येलो जारी किया है। भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की भी अपील की है।


Comments