Uttarnari header

फर्जी MBBS डिग्री मामले में विगत 3 वर्षों से फरार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


एसएसपी देहरादून की लीडरशिप में दून पुलिस को एक और सफलता मिली है। बता दें, दिनांक 22/10/2021 को वादी डॉ0 डी0डी0 चौधरी, रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड मेडिकल कॉउन्सिल, आफिस डायरेक्टर जनरल मेडिकल हैल्थ उत्तराखण्ड द्वारा थाना रायपुर पर अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा, निकट जीरो प्वाइंट, थाना डोईवाला के विरुद्ध उत्कल यूनिवर्सिटी उडिसा भुवनेश्वर से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर उत्तराखण्ड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुडकी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 

उपरोक्त अभियोग की विवेचना में अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा रजिस्ट्रार उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसिल व उत्तराखण्ड आयुर्विज्ञान परिषद में एमबीबीएस डिग्री पंजीकरण हेतु उपलब्ध कराये गये एमबीबीएस डिग्री के समस्त प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये तथा अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने के आशय से एमबीबीएस डिग्री के कूटरिचत प्रमाण पत्रो को असली के रुप में प्रयोग करते हुये फर्जी प्रपत्रो के आधार पर उत्तराखण्ड मेडिकल काउन्सलिंग में बतौर चिकित्सक अपना गलत पंजीकरण करवाकर स्वास्थ विभाग में अवैध तरीके से नौकरी प्राप्त करना प्रकाश में आया।

दिनांक 7 सितंबर को अभियुक्त अनिल कुमार को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त- अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा जीरी प्वाइंट,थाना- डोईवाला देहरादून, उम्र- 40 वर्ष।

Comments