उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में उच्च पदों पर काबिज हैं और अपने हुनर, सौंदर्य और परिश्रम से अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसके साथ ही उत्तराखण्ड की बेटियां मॉडलिंग, ब्यूटी कॉन्टेस्ट के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रही है। अब इसी क्रम में चमोली जिले की अंजू सती ने दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग कर मिसेज उत्तराखण्ड का खिताब जीता है।
बता दें, चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर के देवतोली निवासी अंजू सती ने दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिसके चलते अब अंजू सती दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर के कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करेंगी। कॉन्टेस्ट में देश भर के 25 प्रतिभागियों ने शिरकत की थी जिसमें पांच प्रतिभागी उत्तराखण्ड के शामिल हुए थे।
अंजू सती के पति डाॅ. नरेश सती ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था प्राइड ऑफ इंडिया ने कांटेस्ट का आयोजन किया था। विभिन्न चरणों में हुए कार्यक्रम के तहत 22 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में राज्य स्तरीय कांटेस्ट आयोजित किया गया। इसमें टैलेंट सहित कई राउंड आयोजित किए गए। डाॅ. सती ने बताया कि कांटेस्ट में शामिल हुई उत्तराखण्ड के पांच प्रतिभागियों में से अंजू सती मिसेज उत्तराखण्ड चुनी गईं।