Uttarnari header

uttarnari

घर में घुसकर सोना चांदी लूट कर ले जाने मामले का खुलासा, महिला सहित 4 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली मंगलौर के लिब्बहरेड़ी में कुछ दिन पूर्व दिनांक 7 सितंबर की रात्रि को (वादी) मुकेश कुमार के घर, एक महिला की मदद से दरवाजा खुलवाकर कुछ बदमाश घुस आए जिनके द्वारा मुकेश कुमार को बन्धक बनाकर घर से सोना, चांदी के आभूषण एवं नगदी लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर धारा 127(2), 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात बदमाश, मुकदमा पंजीकृत किया गया।

बेहद सनसनीखेज घटना पर कप्तान द्वारा एसपी देहात से वार्ता कर घटना की जानकारी लेते हुए शीघ्र खुलासे को टीमें गठित करने के साथ-साथ, समय-समय पर मामले में चल रही प्रगति की समीक्षा बैठक की।


पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इस लूट के मुख्य आरोपी मेहराज को 13 सितंबर की देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया। जहां मुठभेड़ के दौरान इस बदमाश के पैर में गोली लगी एवं जिससे इस प्रकरण में लूटी गई कुछ संपत्ति भी बरामद हुई थी।

घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की गई। आवश्यक दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीमों द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर घटना मे शामिल अन्य 04 अभियुक्तों को आज नारसन क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की गई।

जिनसे वादी के घर से लूटी हुई निम्नलिखित ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई जिसमें सोना लगभग 14 तोला एवं दो किलो चांदी बरामद हुई है। बीते दिन कोतवाली मंगलौर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कप्तान द्वारा बताया गया कि प्रकरण में 100% बरामदगी की गई है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण --

1- दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मु0नगर उ0प्र0 (अनपढ़)


2- रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)


3- सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोत0 मंगलौर जिाला हरिद्वार (पांचवी पास)


4- महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)


=> मेहराज पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0- (दिनांक 13 सितंबर को पूर्व में ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान लगी थी पैर में गोली)


बरामद माल--

1- सफेद धातु के कडे-2

2-सफेद धातु के सिक्खे-3

3-सफेद धातु की अंगूठी-7 

4-सफेत धातु की हाथ की चेन-1

5 सफेद धातु की पैर के बिछुए-26 जोडी

6- पीली धातु की अंगूठी-04

7- सफेद धातु के पायजैब- 17

8-सफेद धातु की 38 टुकडी

9- सफेत धातु के 3 पचांगला

10-सफेत धातु के सिर के 02 झूमर

11- पीली धातु का हार-01

12- सफेद धातु का हार-1

13- पीली धातु की पॉलिश लगी छुमकी-04

14- पायजेब के लॉक-10

15- पीली धातु की अंगूठी-4

16- पीली धातु की नाक की नथ-8

17- पीली धातु के कुंडल-9

18- पीली धातु के झुमके-4

19- पीली धातु के टॉप्स-09

20- पीली धातु के मांग टीका-09

21- नगद 54,500 रु आदि 


सोना लगभग - 140 ग्राम

(कीमत लगभग 10 लाख रु0)


चांदी लगभग- 02 किलोग्राम

(कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रु0)

कोतवाली मंगलौर पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को ₹2500 के नगद इनाम की घोषणा की गई एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा ₹25000 इनाम की।

Comments