उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में रविवार को कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकाें में तेज बारिश की सम्भावना जताई है, जबकि मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 8 सितंबर को राज्य के अधिकांश जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि जनपद हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा।