Uttarnari header

uttarnari

भू-माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, एक और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


थाना राजपुर पर दिनांक 10 जून को वादी राकेश बत्ता ने तहरीर दी कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ आर्किटेक्ट) व राजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें राजपुर रोड स्थित एक प्लॉट (677.25 वर्ग मी0 मौजा धौरण खास) में दिखाया, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी और बताया कि यह अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति की है, जो उनका जानने वाला है तथा वे उससे बात करके उक्त प्लाट की रजिस्ट्री वादी के नाम पर करवा देंगे, उसके पश्चात उक्त तीनों व्यक्तियों ने वादी की अरशद क्य्यूम नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई। अभियुक्तगणो द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वादी को धोखा देकर उससे एक इकरारनामा बनाया गया और अरशद कय्यूम के नाम पर 55 लाख रुपये खाते में तथा 25 लाख नकद लिए गये, जब वादी राकेश बत्ता उक्त प्लॉट में कब्जा लेने पहुंचा तो वहां पर अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति मौजूद मिला, जिसके द्वारा अपनी प्रॉपर्टी के पेपर दिखाते हुए उक्त प्रॉपर्टी को अपना बताया, जिस पर वादी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। 

12 सितंबर को सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी शाबाब अहमद को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त- शाबाब अहमद पुत्र इरफान खान निवासी ग्राम सिकरोडा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र- 34 वर्ष

Comments