Uttarnari header

UKPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर डॉ. खेमकरण सोमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के डॉ. खेमकरण सोमन का उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से हिंदी (भाषा और साहित्य) विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। जिसके बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। 

बता दें, डॉ. खेमकरण सोमन भूरारानी, अंबिका विहार, निवासी है। उन्होंने अपनी समस्त शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भूरारानी, श्री भंजूराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी, राजकीय आदित्य नाथ झा, राजकीय इंटर कॉलेज फौजी मटकोटा, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, और सरस्वती इंटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी गदरपुर से की। उन्होंने डॉ. सावित्री मठपाल के निर्देशन में हिंदी लघुकथा पर पी.एचडी. (डॉक्टरेट), हिंदी और समाजशास्त्र विषय से एम.ए, यूजीसी नेट-जेआरएफ, यूसेट, बीएड, यूटेट, टीईटी आदि की परीक्षा उत्तीर्ण की है। लिखने-पढ़ने में गहरी रुचि रखने वाले डॉ. खेमकरण सोमन की कविता, कहानी, लघुकथा और आलेख देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और इंटरनेट मैगजीन में निरंतर प्रकाशित और आकाशवाणी रामपुर से प्रसारित होती रहती हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्तमान में वह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं, और छात्र-छात्राओं में रचनात्मक कार्य को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पत्रिका समावेश का संपादन कर रहे हैं।

Comments