उत्तर नारी डेस्क
नशा, आज की युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है। इसके कई उदाहरण हरिद्वार पुलिस पेश कर चुकी है। ऐसा ही एक और प्रकरण सामने आया है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो युवा नशे की लत व अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए अपराध का रास्ता चुन सलाखों के पीछे पहुंच गए।
एसएसपी के निर्देश पर जनपद में लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में रानीपुर पुलिस को पथरी रोह पुल तिराहे से 02 संदिग्ध अभियुक्तों अमन कुमार व अंकित को चोरी की अलग अलग बाइक के साथ दबोचा गया।
पूछताछ में कई अन्य खुलासे करते हुए उनकी निशांदेही पर चोरी की 06 अन्य मोटर साईकिले व 01 ई- रिक्शा बरामद की गई।
अपराध करने का तरीका
दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के हैं दोनो दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व हरिद्वार जैसे शहरों में भीड़ भाड़ वाली जगहों से वाहन चुराते थे। ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक व पुरानी बाइक जिनके लॉक आसानी से खुल जाते हैं उनको टारगेट करते थे व चुराए वाहनों के नंबर प्लेट नहर में फेंक देते थे।
कितने पढ़े लिखे हैं आरोपी
दोनों अभियुक्त 12वीं फेल हैं। अभियुक्त अंकित आईटीआई का छात्र है। अमन उपरोक्त द्वारा थाना नकुड़ जिला सहारनपुर से वर्ष 2022 में हत्या के प्रयास में सहारनपुर से जेल जा चुका है।
सामने आई वाहन चोरी की वजह
दोनों आरोपी नशे के आदी हैं दोनो की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण दोनो अपनी नशे की लत पूरी करने व अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
अभियुक्तों से कुल 08 मोटर साइकिलें व 01 ई रिक्शा बरामद किया गया। जिनमें से एक बाइक गाजीपुर दिल्ली, दूसरी भिवानी हरियाणा व तीसरी यमुनानगर हरियाणा व ई रिक्शा कोतवाली नगर हरिद्वार से सम्बन्धित है। अन्य चोरी की मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमन कुमार पुत्र स्व0 रमेश चंद निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0
2- अंकित पुत्र वकील निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0
बरामदगी-
1- स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर-MBLHA10BWFHK56469 व इंजन नम्बर- A10EWFHK06335- (मु0अ0सं0-021287/24 धारा-305(B) B.N.S थाना-ई पुलिस स्टेशन गाजीपुर दिल्ली)
2- मो0सा0 होंडा लिवो चेसिस नम्बर-ME4JC71ADKG00313 व इंजन नम्बर-JC71EG0007070-
(मु0अ0सं0-0387 /2024 धारा 379 भादवि थाना-भिवानी सदर, हरियाणा)
3-मो.सा. स्पलेण्डर प्लस चेसिस नम्बर MBLHA10EZB9M07989 व इंजन नम्बर-HA10EFB9M10124 रजि0 नम्बर HR02Z8198 – (थाना यमुनानगर सिटी हरियाणा के मु.अ.सं 779/23 धारा 379 भादवि)
4- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस चेसिस नम्बर MBLHA10EJ99B10943 व इंजन नम्बर-HA10EA99B19571 रजि0 नम्बर HR711923
5- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर 05B16C13313 व इंजन नम्बर-05B15M13197 रजि0 नम्बर UP 11 N 6672
6- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर MBLHA10BWFHL21798 व इंजन नम्बर-HA10EWFHL37046 रजि0 नम्बर HR 02 AH 4396
7- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर MBLHA10EJ8GK06948 व इंजन नम्बर-HA10EA8GK07495 रजि0 नम्बर HR06S6774
8- मो.सा. स्पलेण्डर प्लस रंग नीला काला चेचीज नम्बर MBLHAW11BMHJ55798 व इंजन नम्बर-01H18M02288
9- ई- रिक्शा UK 08 ER 6821 चेसिस नंबर M22YCESU22L004407 व इंजन नं YCSUN04407- (मु.अ.सं. 801/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार)