Uttarnari header

कोटद्वार : 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली फार्म रोड़ के पास से अभियुक्त अमित शर्मा निवासी- ग्राम पूरनपुर गढी थाना नजीबाबाद को 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

Comments