उत्तर नारी डेस्क
पालतू पशुओं को सड़कों/बाजारों में निराश्रित छोड़ने वाले 03 पशु स्वामियों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं पालतू पशुओं को सड़कों/बाजारों में निराश्रित छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम मेः-
1. समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 09.09.2024 को सांय से लेकर रात्रि तक एल्कोमीटर के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है दौराने चैकिंग कोतवाली कोटद्वार ने 03, कोतवाली श्रीनगर ने 01, थाना लक्ष्मणझूला ने 01, थाना यमकेश्वर ने 01 एवं यातायात श्रीनगर ने 01 कुल 07 वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
2. साथ ही पौड़ी पुलिस दिनांक 09.09.2024 को पशुओं को सड़कों में आवारा छोड़ने पर थाना पौड़ी ने 01, थाना सतपुली ने 01 एवं थाना श्रीनगर पुलिस ने 01 कुल 03 पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के तहत एक-एक हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी। पौड़ी पुलिस द्वारा पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही लगातार जारी है।