Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ASP ने किया थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 


अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी द्वारा थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसरों में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया।

साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नये कानून, अस्लाह, कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गई। थानों पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों तथा उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थानों पर लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण व अनावरण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। 

ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष सतपुली को कर्मिकों को अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव करने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

           

Comments