Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नशे में धुत GMOU बस ड्राइवर नें मचाई तबाही

उत्तर नारी डेस्क

 

कोटद्वार से खबर सामने आयी है। जहां बीती रात GMOU की बस ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

आपको बता दें, बीती देर रात शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने बस गोविंद नगर की एक गली में घुसा दी जिस से गली में खड़ी दो कार और घरों की पाइपलाइन, खंबे ठोकते हुए बस रुकी। इस दौरान दुकान के आगे सोने वाले दो मजदूरों ने भी भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद मोहल्ले के सभी लोग आवाज सुनकर तुरंत बाहर निकले और पुलिस को इसकी सूचना दी। 

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे की हालत में इतना धुत था की खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, जिसे लोगों ने सुरक्षित बैठाकर गाड़ी मालिक को फोन कराया। 

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया की ड्राइवर नशे में लगने के कारण उसे झंडाचौक पर टॉर्च की लाइट दिखाकर रुकने को भी कहा गया था लेकिन फिर भी ड्राइवर नही रुका। वहीं नाइट ड्यूटी में तैनात SI दीपक पंवार ने बताया की दूसरा ड्राइवर बुलाकर बस को थाने ले जाया गया है।

Comments