Uttarnari header

कोटद्वार : पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 शातिर ठगों को नालंदा से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनाँक 09.04.2024 को वादी सुमित कुमार निवासी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के साथ होम क्रेडिट फाईनेंस से लिये गये लोन को क्लोज करने के नाम पर 04 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-137/24, धारा 420/120 (बी) भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त 03 अभियुक्तों को दिनांक 05.09.2024 को नालंदा, बिहार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है।


-:अपील:-

आजकल साइबर धोखाधड़ी का नया ट्रेंड़ चल रहा है जिसमें साइबर ठग आमजन को फर्जी बैक अधिकारी बताकर फर्जी लोन दिलाने व लोन माफ कराने के नाम पर बैकों से लिये गये लोन को क्लोज कर एनओसी देने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी कर रहे है। अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसे किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें इस पर प्रतिक्रिया न दें अगर किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो बिल्कुल भी न घबरायें इसकी सूचना तत्काल नजदीकि थाना या साईबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर दें।


अभियुक्त का नाम पताः-

1. विश्वजीत कुमार उर्फ प्रिस पुत्र  स्व0 भोला प्रसाद, निवासी मथुरिया थाना लेहरी नालन्दा बिहार।

2. अभिषेक कुमार पुत्र नीरज कुमार, निवासी पुलपर नालान्दा, बिहार

3. देवराज पुत्र दार्नी शर्मा, निवासी गांधी मैदान, थाना लोहरी, नालन्दा बिहार।


Comments