उत्तर नारी डेस्क
मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दौराने चैकिंग 03 व्यक्तियों क्रमशः शिव संतोष के पास से 56 पव्वे , मनोज सिंह के पास से 56 पव्वे फ्रुटीनुमा पाउच व प्रदीप कुमार के पास से 55 पव्वे अवैध शराब बरामद हुयी व भरत सिंह को अपने होटल में शराब पिलाने पर (14 पव्वे बंद व 02 अद्दे खुले बरामद) उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।