उत्तर नारी डेस्क
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार को शिक्षक सम्मान समारोह नगरनिगम के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति कोटद्वार के अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट द्वारा प्रति वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी जी एवं समिति के अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कजर किया। कार्यक्रम में शैक्षिक, सामाजिक, अकादमिक और लोक सहकार के क्षेत्रों में कार्यरत श्रेष्ठ शिक्षकों को हर वर्ष प्रदान किए जाने वाले सम्मान में वर्ष 2024 मे विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में विजेंद्र सिंह नेगी श्रीमती वंदना भारद्वाज रेनू नेगी डॉ रश्मि बहुखंडी, श्री मुकेश रावत, श्री परितोष रावत, डॉ उमा रावत, रिद्धि भट्ट, शकुंतला बुड़ाकोटी , मंजू नेगी, अनिल बलूनी, सुमंगला पोखरियाल, श्याम सिंह डांगी जी को अंगवस्त्र व वीर चन्द्र सिंह की प्रतिमा प्रदान की गई।
इस अवसर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और भविष्य के सचेतक है। बिना शिक्षकों के सम्मान के एक आदर्श समाज की परिकल्पना अधूरी है। कार्यक्रम में नगर के समस्त विद्यालयों ने शिरकत की। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन ध्यानी ने किया। इस अवसर पर सश्रेष्ठ अकादमिक सम्मान रेटेशशर्मा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार को दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुकरेती ने सम्मान प्राप्त किया। योग में शानदार कार्य के लिए सार्थक कंडवाल को सम्मानित किया गया। आयोजकों में , सुरेश शर्मा, कमल नेगी, ऋतु चमोली, पंकज भाटिया, हेमन्त गौड़, गौरव मिश्रा, अनीता आर्य,अनुराग कोटनाला, हरि सिंह पुण्डीर, तरुण इष्टवाल एवं आदि उपस्थित थे।