उत्तर नारी डेस्क
जम्मू में प्रवासी उत्तराखण्डी भाइयों-बहनों ने CM धामी से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू में उत्तराखंडी समाज द्वारा देवभूमि की संस्कृति एवं परंपरा को सहेजने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया।
यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि प्रवासी उत्तराखंडवासी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े हुए हैं और इसके संवर्धन के लिए अपने स्तर पर भी कार्य कर रहे हैं।
उत्तराखंडी भाई-बहन अथक परिश्रम एवं लगन से देश के विभिन्न क्षेत्रों में भी अपने कार्यों के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है।