Uttarnari header

uttarnari

मुकदमा दर्ज करने का भय दिखाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 9 अप्रैल को श्रीनगर की स्थानीय निवासी शोभा द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादिनी को पुलिस की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डरा धमकाकर वादिनी से 07 लाख 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की गयी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-28/24, धारा-420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। अभियोग उपरोक्त में विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये एक अभियुक्त शंकर लाल सैनी पुत्र श्योपाल सैनी निवासी झुझरामठ बाजोर थाना गोकुलपुरा जिला शिकारपुर राजस्थान को 1 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था व अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त विनोद कुमार को दिनांक 10 सितंबर को थाना- एलनाबाद, जिला-सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

Comments