उत्तर नारी डेस्क
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर व बी.जी.आर कैम्पस पौड़ी में छात्र संघ चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत आगामी एक अक्टूबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होंगे। इसी दिन मतगणना भी की जाएगी। जिसके चलते छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गयी व छात्रों की सरगर्मियां बढ़ गयी है। छात्र संघ चुनाव की प्रक्रियाओं को बिना हुंडदंग के व शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराना पौड़ी पुलिस की प्राथमिकता है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के श्रीनगर एवं पौड़ी में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु लगे पुलिस बल को तत्परता से अपनी डूयूटियों का निर्वहन करने हेतू निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में आज 25 सितंबर को एच.एन.बी क्रेन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार व बी.जी.आर केम्पस पौड़ी में थाना प्रभारी पौड़ी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा तत्परता से अपनी ड्यूटियों का निर्वहन किया जा रहा है।