उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने जर्मनी में आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। बता दें, हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के केएलडीएवी मैदान के पास निवासी शौर्य सैनी ने जर्मनी के हनोवर शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय डेप शूटिंग चैंपियनशिप में तीसरी पोजिशन से 50 मीटर रेंज में स्वर्ण पर निशाना साधकर 452.4 स्कोर के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही शौर्य ने 10 मी एयर राइफल में सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे प्रदेश का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है। वहीं, शौर्य ने कहा कि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर भारत के लिए मेडल जीतने का उनका सपना है। ओलंपिक की तैयारी के लिए नई पिस्टल व जरूरी साजो-सामान के लिए विश्वविद्यालय ने उन्हें चार लाख रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की जा चुकी है।
नए उदीयमान खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं शौर्य
जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हमारे लिए छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास प्राथमिक उद्देश्य है। शौर्य नए उदीयमान खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। हमें उम्मीद है कि शौर्य ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल हासिल कर दुनिया में देश और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे। वहीं, शौर्य सैनी कि इस विशेष उपलब्धि के बाद परिवार और पूरे उत्तराखण्ड में खुशी की लहर है। शौर्य की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उत्तर नारी की टीम की ओर से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।