Uttarnari header

अनाधिकृत चकाचौंध वाली लाइटें लगें 35 वाहनों के वाहन चालकों पर की गयी चालानी कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतू प्रभावी चैकिंग कर रात्रि में वाहनों पर अनाधिकृत फ्लैशर लाइट (चकाचौंध वाली लाइटें) लगाकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाने हेतू निर्देशित किया गया। क्योंकि ये चकाचौंध वाली लाईटें सामने वाले वाहन चालकों की आँखों में सीधी पड़ती है जिस कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जिस क्रम 20 सितंबर की सायं से लेकर रात्रि तक जनपद के समस्त थाना और यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैशर लाईट लगाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करने के साथ साथ उनके वाहनों से फ्लैशर लाइट्स को भी हटाया गया है, अब तक जनपद पुलिस के द्वारा कुल 103 फ्लैशर लाईट लगे वाहनों के वाहन चालकों के चालान किये गये हैं।

Comments