Uttarnari header

उत्तराखण्ड की बेटी महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। आए दिन हम आपको उत्तराखण्ड की किसी ना किसी होनहार बेटी से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर से हम आपको उत्तराखण्ड की ऐसी ही एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अपनी सफलता से यह साबित करती है कि छोटे गाँव से उठकर बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं जनपद उत्तरकाशी के छोटे से गांव भदासू गुडगाड़ मोरी की महक चौहान की, जिन्होंने एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। पहाड़ की इस बेटी ने अपने प्रदर्शन से सभी को गर्व महसूस कराया है।

बता दें, यह चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में आज 28 और 29 सितंबर को आयोजित होने जा रही है। इस खेल में देश से 12 बालिकाओं का चयन हुआ है जिसमें से एक नाम उत्तराखण्ड की महक चौहान का भी शामिल है। वहीं, बात करें महक की शिक्षा की तो महक देहरादून के रायपुर में साईगेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है। महक के पिता अरविन्द चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापक है। 

उत्तराखण्ड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और कोच आयुष सैनी ने बताया कि महक पहले भी इंडिया कैंप का हिस्सा रह चुकी थीं, लेकिन तब उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से सफलता अर्जित की है। उम्मीद है कि महक विदेश की धरती पर अपने पराक्रम से सफलता के झंडे गाड़ कर आएंगी और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगी।

Comments