उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। दरअसल, उत्तराखण्डी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। और उसके बाद जब हम यह सुनते हैं कि उत्तराखण्ड की बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में बड़े पदों पर काबिज हैं तो गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है। ऐसे ही राज्य का नाम रौशन करने वाली पहाड़ की बेटी से आज हम आप सब का परिचय कराएंगे, जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बता दें, नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की शिवानी नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है। जिसके चलते शिवानी नेगी ने महाराष्ट्र के पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर जॉइनिंग कर ली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
शिवानी के पिता नवीन सिंह नेगी और उनकी माता दोनों ने कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थित होकर अपनी बेटी को शुभकामनाएं दी हैं। शिवानी नेगी बचपन से ही पढऩे-लिखने में रूचि रखती थीं, वे हमेशा अपनी क्लास में प्रथम आती रहीं। शिवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से पूर्ण की तथा इसके बाद उन्होंने हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कन्वेंट से अपनी शिक्षा ग्रहण की। तत्पश्चात शिवानी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से पूर्ण की तथा वर्ष 2022-23 में शिवानी ने पहले प्रयास में उत्तराखण्ड सरकार में सीएचओ की परीक्षा पास कर अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ली और साथ ही साथ मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की भी तैयारी जारी रखी। अब वर्ष 2024 में वह मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के 30,000 परीक्षार्थियों में 594 रैंक हासिल कर लिखित परीक्षा साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा पास कर इस विशेष उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रही। शिवानी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। उत्तर नारी टीम की ओर से भी शिवानी नेगी को बधाई व शुभकामनाएं।