Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मौसम अपडेट, जानें गुरुवार और शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए चेतावनी जारी की है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंहनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी।

उत्तराखण्ड के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए प्रदेश के 11 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर के लिए रेड अलर्ट जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

वही, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के डीएम समेत अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

Comments