उत्तर नारी डेस्क
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 25 सितंबर को राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत में मध्यम से भारी वर्षा का येलो अलर्ट है। शेष जनपदों में भी कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है।
प्रदेशभर में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। सामान्य तापमान में पांच-छह डिग्री की बढ़ोतरी से मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी खूब परेशान कर रही है। बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानों के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे तापमान में कमी आने से राहत का अनुमान है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार 25 सितंबर को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं देहरादून, उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 26 सितम्बर के लिये मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को राज्य के सभी 13 जनपदों में गरज- चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 26 और 27 सितंबर को मानसून की एक्टिविटी तेज रहेगी राज्य के पर्वतीय इलाकों में वर्षा के तीव्र दौर के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।