उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। उन्होने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर,नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और यूएसनगर के लिए रेड अलर्ट जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शुक्रवार (आज) के लिए प्रदेशभर के कई जनपदों में कक्षा एक से बारह तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश की घोषणा की गई है। मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखकर के आपदा विभाग में पूरी तरह मुस्तैद है।
आपदा सचिव विनोद सुमन ने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारी को आपदा से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही जहां पर भूस्खलन की संभावना है वहां पर पहले से जेसीबी की तैनाती कर दी गई है,और जहां पर जल भराव की संभावना है वहां पर भी व्यापक तैयारी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।