Uttarnari header

uttarnari

छात्रा से मारपीट और छेड़खानी करने वाला चौकीदार गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

विगत दिवस एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री के स्कूल में कार्यरत चौकीदार महेश प्रसाद ने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी की तथा उसे बेरहमी से पीटा जिससे उसके पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों मे गम्भीर चोटें आयी हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त महेश प्रसाद के विरूद्ध धारा 74/351(3)/118(1) बी.एन.एस. व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त मामले की विवेचना उ0नि0 बबीता टम्टा द्वारा की जा रही है । एस.एच.ओ. ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महेश प्रसाद पुत्र स्व0 जीवन राम निवासी महोली रीमा पचार पो0 सनेती थाना कपकोट, बागेश्वर हाल निवासी जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि अभियुक्त उपरोक्त वर्तमान में निलम्बित चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता को CWC के समक्ष प्रस्तुत कर काउन्सलिंग करायी गयी।  

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 बबीता टम्टा, का0 राजेन्द्र शाह, का0 अजय बोरा ।

Comments