उत्तर नारी डेस्क
राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में जाँच के दौरान एक नाबालिग युवती के गर्भवती होने पर 11 अगस्त को कोतवाली ऋषिकेश में जीरो एफआईआर पंजीकृत होने के पश्चात घटनास्थल राजस्व क्षेत्र होने के कारण अभियोग राजस्व क्षेत्र बिचला ढांगू-02, मु0अ0स0-01/2024, धारा-376 भादवि0, पोक्सो 5/6 एक्ट बनाम राहुल, राजस्व पुलिस चौकी में स्थानान्तरित किया गया। मामला नाबालिग युवती से सम्बन्धित होने के कारण उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियोग राजस्व पुलिस से महिला थाना को स्थानान्तरित किया गया।
महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त राहुल कुमार को रानीपोखरी देहरादून से गिरफ्तार किया गया।