Uttarnari header

देहरादून की अदिति वर्मा का भारत सरकार की छात्रवृति के लिए चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के देहरादून जिलें से चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी अदिति वर्मा का सीसीआरटी, जूनियर वर्ग, सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की छात्रवृति के लिए चयन हो गया है।

आपको बता दें, नवंबर 2023 में सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली में आयोजित कठिन स्वर परीक्षा में कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसका परिणाम केंद्र की ओर से जारी किया गया। जिसमें अदिति का नाम भी शामिल है। अदिति बंजारावाला स्थित एक निजी विद्यालय की छात्रा हैं। जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा छह वर्ष की आयु से ही प्राप्त कर रही थी। अदिति ने कई मंचों पर अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोहा है। 

अदिति ने आकाशवाणी के कार्यक्रमों में प्रस्तुतियों संग आकाशवाणी के लिए आयोजित जी-20 के कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुति दी है। वहीं रीच संस्था की ओर से देहरादून में हर वर्ष आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक महोत्सव विरासत में भी अदिति ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी थी। शास्त्रीय संगीत के साथ ही अदिति भजन गायन और गजल गायन भी करती हैं। वर्तमान में अदिति वर्मा भातखंडे संगीत महाविद्यालय, देहरादून की संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

Comments