Uttarnari header

uttarnari

अगस्तमुनि महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ऐपण कला कार्यशाला के अन्तर्गत लगाई गई प्रदर्शनी

उत्तर नारी डेस्क 

19 अक्टूबर को अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ऐपण कला कार्यशाला के अन्तर्गत प्रदर्शनी लगाई गई। ऐपण कला उत्तराखण्ड की लोक कला है जो कुमाऊं क्षेत्र की मूल कला है लेकिन इस कला का प्रचलन राज्य के अन्य भागों में भी होने लगा है। ऐपण बनाने की परंपरा विशेष अवसरों, घरेलू समारोहों, और अनुष्ठानों के दौरान की जाती है। 

प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप बिष्ट के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को उत्तराखंड की लोक कला के महत्व को लेकर जागरूक किया तथा उनके कार्य की प्रशंसा की। प्रदर्शनी में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा ऐपण कला से विभिन्न प्रकार के सजावटी थाली, मिट्टी के दिए तथा दीपावली, करवाचौथ के तोरण बनाए गए। प्रदर्शनी में महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक, प्रध्यापिकाएं तथा कर्मचारी वर्ग सम्मिलित रहे, सभी ने छात्राओं के हस्तकला की बहुत प्रशंसा की और उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों का क्रय भी किया गया जिससे छात्राओं में उद्यमिता की भावना का गुण विकसित हुआ। छात्राओं ने प्रदर्शनी में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका प्रीति बर्तवाल द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया जिसमें विभाग की लैब असिस्टेंट दीपिका कुंवर एवम अनुसेवक शर्मिला का सहयोग रहा।

Comments