Uttarnari header

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी संग पहुँचे मसूरी

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ देहरादून जिले में स्थित मसूरी की हसीन वादियों में पहुंचे थे। अभिनेता अपने निजी काम से मसूरी आए थे। इस दौरान जैसे ही उनके प्रशंसकों उनके मसूरी पहुंचने की भनक लगी तो प्रशंसकों की भीड़ लग गयी। जहां प्रशंसक उनके साथ फोटो खिचवाना चाहते है। ऐसे में अभिनेता ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई।

बता दें, बीते शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे, जहां पर उन्होंने शहर के वुड स्टॉक स्कूल का दौरा करते हुए बच्चों के छात्रावास एडमिशन कार्यालय क्लास रूम को बारीकी से देखा। इस दौरान जैसे ही उनके प्रशंसकों को यह बात पता चली की उनके पसंदीदा अभिनेता मसूरी पहुंचे हैं तो प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और जमकर फोटो खिंचवाई। वहीं, शाहिद कपूर ने स्कूल में कुछ समय बिताया और वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उनकी पत्नी मीरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मसूरी की कुछ तस्वीरें भी सांझा की है।

Comments