Uttarnari header

शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी-बबली को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर आरोपी वाहनों व अन्य महंगे सामानों को उनके नाम पर फाइनेंस कराते थे। आरोपी पति-पत्नी फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर उनके साथ धोखाधडी करते थे। वहीं आरोपी पति-पत्नी ने लोगों को विश्वास में लेने के लिये रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की कम्पनी खोली थी। आरोपियों से एक कार आई-20 तथा 02 मोटर साइकिले बरामद हुई। 

बता दें, वादिनी निवासी प्रेमनगर, देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसके द्वारा ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कम्पनी संचालित की जा रही थी। अमन द्वारा वादिनी के पति को अपनी कम्पनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेबलेट फाइनेंस करवाया गया तथा बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए 2,54,000/- रू0 हडप लिये। 

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक खरीद फरोख्त की एक कम्पनी बनाई गई थी, जिसमें उसके द्वारा अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा गया था। अभियुक्त अमन द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को फाइनेंस पर बाइक व कार खरीदकर अपनी कम्पनी में रेन्ट पर लगवाने तथा उससे अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर अपने विश्वास में लिया जाता था तथा उक्त फाइनेंस किये हुए वाहनों को आगे अन्य लोगों को बेचकर धोखाधडी की जाती थी। 

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा आज 24 अक्टूबर को अभियुक्त अमन कुमार जयसवाल तथा उसकी पत्नी संजना सिंह को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरपुर रोड बसंत कुंज लेन नंबर 01 से गिरफ्तार किया गया।


अभियुक्तगण

1- अमन कुमार जायसवाल पुत्र राम बाबू जायसवाल निवासी ग्राम बांस गांव खाकड टोला दूधई, थाना विशनपुरा, जिला कुशीनगर, उ०प्र०, अन्य पता इन्दरानगर पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

2- संजना सिंह पत्नी अमन कुमार जायसवाल पुत्री सुरेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी इन्दरा नगर पडरोना, नियर लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज, थाना पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश हाल पता किरायेदार इण्डिवर जॉनी बसन्त कुंज, लेन न0-1, प्रेमनगर, देहरादून


बरामदगी

1- 01 कार आई-20 हयून्डे कम्पनी 

2-  01 मोटर साइकिल यामाहा केटीएम नम्बर: यू0के0-07-एफएच-7255

3- 01 मोटर साइकिल यामाहा FZX

Comments