Uttarnari header

चमोली : 16 और 17 अक्टूबर को गौचर में आयोजित होगी अंडर-14 बालक वर्ग की क्रिकेट टीम के लिये जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया

उत्तर नारी डेस्क 

16 और 17 अक्टूबर को गौचर के न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी पलसारी आम में अंडर - 14 बालक वर्ग की जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के जिला सचिव नरेंद्र शाह, जिला अध्यक्ष पवन भंडारी एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने बताया कि पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली की ओर से जनपद चमोली की अंडर - 14 बालक वर्ग की चयन किया जाना है। इस चयन प्रतियोगिता को 16 और 17 अक्टूबर को न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी पलसारी आम गौचर में सम्पन्न किया जायेगा। 

बताया गया है कि प्रतियोगिता में वे ही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जो 14 वर्ष से कम आयु के हो, यानी एक सितंबर 2010 के उपरांत जन्म वाले खिलाड़ी ही इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ कम्प्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र की फोटो प्रति, आधार कार्ड की प्रति, विगत तीन वर्षों का परीक्षाफल तथा मार्कशीट, पासपोर्ट साइज की दो फोटो, स्थाई निवास पत्र तथा पंजीकरण शुल्क 500 रूपए लेकर चयन प्रक्रिया प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

Comments