Uttarnari header

uttarnari

चमोली : स्पीकर ऋतु खंडूरी पहुंची बद्रीनाथ, किए बद्रीविशाल के दर्शन

उत्तर नारी डेस्क 


विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूडी भूषण रविवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बद्रीनाथ पहुंची। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन व शयन आरती में प्रतिभाग किया। सोमवार को प्रातः अभिषेक पूजा में प्रतिभाग व पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात् उन्होंने रावल अमरनाथ नंबूदरी से आर्शीवाद लिया। वहीं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष को बद्री प्रसाद भेंट किया।

कल देर शाम बद्रीनाथ धाम पहुंची विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बदरी विशाल जी के दर्शन पूजन किए, और भगवान श्री बदरी विशाल जी की शयन आरती में शामिल हुई, वहीं आज प्रातः विधान सभा अध्यक्ष एक बार फिर से बद्रीनाथ मंदिर पहुंची और प्रातः काल की भोग आरती में शामिल हुई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी से भी भेंट की। रावल जी ने विधानसभा अध्यक्ष को अंगवस्त्र भेंट किया। मंदिर पहुंचने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत किया कर प्रसाद भेंट किया। उन्होंने भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन कर समस्त देश की खुशहाली की प्रार्थना की और साथ ही मंदिर समिति की व्यवस्थाओं  की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान,वेदपाठी रविन्द्र भटट, अरुण मैठाणी,ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Comments