Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


ऑनलाइन सट्टा गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दून पुलिस ने देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनआई-20 एप के माध्यम से सट्टा लगवाने वाले 08 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस को मौके पर ही सटोरियों के कब्जे से 06 लैपटाप, अलग-अलग कम्पनियों के 08 मोबाईल फोन, 01 लाख 1 हजार रुपये नगदी व अन्य सामग्री बरामद हुई। 

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा अवैध सट्टे का कारोबार होने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। सूचना पर चन्द्रबनी चौक से बुद्दा मौहल्ला तिराहा से बाँयी तरफ जाने वाली सडक पर एक दोमंजिला घर में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर वहां Pop Up के माध्यम से विन आई 20 एप्प से ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 08 सटोरिया को गिरफ्तार किया गया।

Comments