उत्तर नारी डेस्क
रायपुर क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों में दो युवक समेत एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही किशोर को पुलिस संरक्षण में रखा हुआ है।
घटना गुरुवार की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र निवास एक व्यक्ति की बेटी लापता थी। जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी बेटी की तलाश की। परिजन बेटी की तलाश में लाडपुर पहुंचे तो वहां युवती तीन युवकों के साथ मैजिक में मिली। परिजनों ने आरोप लगाया की तीनों ने उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया है। परिजनों ने पुलिस को इसकी तहरीर दी है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म होने के संबंध में उसके परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुअसं - 373/23 धारा 70(1) BNS पंजीकृत किया गया है, जिसको लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा की घटना की प्राथमिक जांच में तथ्य प्रकाश में आए हैं कि उक्त युवती व अभियुक्त अभिषेक आपस में परिचित थे। अभियुक्त जो रायपुर क्षेत्र में टाटा मैजिक चलाता है,गुरुवार करीब 12 बजे युवती व अभियुक्त 4 नंबर चक्की पर आए। अभियुक्त अभिषेक द्वारा युवती को अपने टाटा मैजिक वाहन से किद्दुवाला क्षेत्र में ले गया जहां अभियुक्त द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया। रायपुर क्षेत्र में युवती के परिजन जो युवती की तलाश कर रहे थे अभियुक्त व उसके साथी जो मैजिक में आगे बैठे थे व युवती को पीछे बैठे मिलने पर सबको थाने ले आए। युवती की तबियत खराब होने पर युवती को चिकित्सालय भेजा गया। युवती के परिजनों द्वारा थाने पर अभिषेक व उसके दो साथियों के विरुद्ध तहरीर दी गयी जिसपर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालिक घटना के संबंध में अभियुक्तों कि सीसीटीवी फुटेज मोबाइल लोकेशन निकाली गई। घटना की सम्वेदनशीलता को देखते हुए सभी साक्ष्य का परीक्षण किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन्होने आगे कहा की कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त घटना को सोशल मीडिया के माध्यम गलत तथ्यों के आधार पर प्रसारित करते हुए सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा था जबकि पुलिस घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत इसमें कार्यवाही कर रही है।