उत्तर नारी डेस्क
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी पहुंचकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को शहर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए इसके बाद जिलाधिकारी के आदेशों का असर दिखने लगा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि मसूरी में बंद पड़ी लोकल बस सर्विस को शुरू किया जाए जिस पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा बस का संचालन शुरू कर दिया गया है।
सटल सेवा को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से लगातार बातचीत का दौर जारी है। वहीं जॉर्ज एवरेस्ट में भूमि विवाद को लेकर उप जिला अधिकारी द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता की गई और शीघ्र ही जांच कर मामला सुलझाने की बात कही गई है। मसूरी माल रोड को पांच बजे से रात्रि दस बजे तक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित दिया गया है। वहीं शहर की मशहूर कैमल्स बैक रोड की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। गांधी चौक पर यातायात को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त होती दिख रही है। वहीं अधिकारियों और जनता के बीच सीधा संवाद होता नजर आ रहा है।
उप जिलाधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी द्वारा बैठक में शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में मसूरी में विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं और आज जॉर्ज एवरेस्ट मामले में दोनों पक्षों को सुना गया है जिस पर जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा।