उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही फार्मासिस्ट के 62 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 16 अक्टूबर के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उत्तराखण्ड में समूह ग के अंतर्गत फार्मासिस्ट एलोपैथिक के 62 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 अक्टूबर से लेकर 18 नवम्बर तक रखी गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmsab.org पर जाकर आवेदन कर सकते है।