Uttarnari header

uttarnari

पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई जाएगी फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश : शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल

उत्तर नारी डेस्क 

तकनीकी शिक्षा में नए आयामों को पॉलीटेक्निक संस्थानों में अब फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा पढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस बात पर उत्तराखण्ड के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि छात्रों को विदेश में भी काम करने का मौका मिले इसके लिए हम सभी पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा भी पढ़ाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भाषाएं विश्व के कई हिस्सों में बोली जाती है तो इस माध्यम से छात्रों को रोजगार की संभावनाओं को तलाशने का मौका मिलेगा।

Comments