Uttarnari header

देवभूमि उत्तराखण्ड में बर्तन में थूक कर चाय पिला रहे दो युवक

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के मसूरी और देहरादून में पर्यटकों को बर्तन में थूककर चाय पिलाने का मामला सामने आने से खलबली मची हुई है। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। वायरल वीडियो में दो युवक भगोने में थूक कर पर्यटकों को चाय पिलाते नजर आ रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें, 8 अक्टूबर को इस मामले में देहरादून के अपर नेहरू ग्राम निवासी हिमांशु बिश्नोई पुत्र संजय बिश्नोई ने मसूरी कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। हिमांशु ने मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराया गया, जो उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में दो युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते हुए दिखाई दिए। उनमें से एक युवक चाय बनाने से पहले चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया। 

दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो दोनो अभियुक्त नौशाद पुत्र शेर अली तथा हसन अली पुत्र शेर अली का मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर का होना ज्ञात हुआ। घटना के बाद से ही दोनो अभियुक्तों के मसूरी से फरार होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को आज 9 अक्टूबर को आशारोडी के पास से गिफ्तार किया गया,  जिनसे घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

अभियुक्तगण
 
1- नौशाद पुत्र शेर अली निवासी: जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

2- हसन अली पुत्र शेर अली निवासी : जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0
हाल निवासी: गड्डी खाना , किताबघर मसूरी, देहरादून।



Comments