Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्षा ऋतु भूषण ने जनकल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क


विधानसभा अध्यक्षा ऋतु भूषण ने विधानसभा कोटद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर कण्वघाटी में जनकल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का क्षेत्रवासियों के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शिविर का उद्देश्य क्षेत्रवासियों की सुविधाओं और सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना था।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की समस्याओं—जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा ,दिव्यांग, राशन कार्ड, किसान पेंशन, बिजली, पानी, तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र के समाधान हेतु निर्देशित किया।

इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और अपनी समस्याओं का समाधान पाया। इस दौरान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।

Comments