Uttarnari header

कोटद्वार : तेज रफ्तार बाइक ने 3 लोगों को मारी टक्कर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। बार-बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में रविवार रात को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां, एक तेज रफ्तार बाइक ने 3 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, कल रविवार रात को देवी रोड तड़ियाल चौक के पास बरती बैंड बाजों के साथ नाचते हुए जा रहे थे। तभी बारात घर के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने 3 लोगों को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बाइक सवार को हिरासत में लिया और घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाया।

Comments