उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में पुलिस ने 92 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। कुछ दिन पहले कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी ने पुलिस को बताया कि "द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी" LUCC के ब्रांच मैनेजर विनीत सिहं और कैशियर प्रज्ञा रावत ने उनसे RD खुलवाने के नाम पर पैसा लेकर भी न तो बॉन्ड दिया न पैसा जमा किया। इस मामले में SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर टीम गठित की गई।
जांच में पाया कि ऋषिकेश निवासी गिरीश चन्द्र सिहं बिष्ट द्वारा दुगड्डा, कोटद्वार, सतपुली, श्रीनगर, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और टिहरी में इनके द्वारा कुल 35 ब्रांच खोली गई, जहां लोगों को कम समय में ज्यादा मुनाफा बताकर पैसा जमा कराया गया। यही नहीं सेमिनार में आने वालों को महंगे गिफ्ट भी दिए गए। इसी तरह चंद्र सिंह बिष्ट और साथी उर्मिला बिष्ट द्वारा कोटद्वार और दुगड्डा क्षेत्र में सेमिनार आयोजित किये गये।
जहा बताया कि आपका पैसा विदेश में तेल के कुएं और हीरों की खान के काम में लगाया जा रहा है। जिसमे आप जितने लोग जोड़ेंगे उनका कमीशन भी आजीवन आपके पास आता रहेगा। और आपको विदेश घूमने, महंगी गाड़ी खरीदने का मौका मिलेगा। जांच में पाया चला कि इस कंपनी पर यूपी में भी 5 मुकदमे दर्ज है। इस मामले में कोटद्वार पुलिस ने उर्मिला बिष्ट, जगमोहन सिंह बिष्ट, प्रज्ञा रावत, विनीत सिंह, गिरीश चन्द्र बिष्ट को गिरफ्तार किया जिनमे कोटद्वार और गुमखाल के भी लोग शामिल है। साथ ही पुलिस ने दो फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की है।