उत्तर नारी डेस्क
गढ़वाल समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की आस्था और विश्वास का केंद्र कोटद्वार के प्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्धबली में तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान 6 दिसंबर से आयोजित होने जा रहा है। जो 6, 7 और 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सिद्धबली मंदिर समिति ने मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले दिन शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में 5 बजे पिंडी महाभिषेक, 7 बजे मंदिर परिक्रमा के बाद एकादश कुंडीय यज्ञ और 8 बजे सिद्धों का डांडा यात्रा के साथ शाम को 3 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ महोत्सव प्रारंभ होगा। शाम को मंदिर से नगर तक शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं, दूसरे दिन प्रात: 5 बजे पिंडी महाभिषेक, प्रात: 7 बजे एकादश कुण्डीय यज्ञ, प्रात: 10 बजे गढ़वाली जागर, दोपहर 12:00 बजे सवामन रोट सिद्धबाबा को चढ़ाने के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे से हिंदी भजन संध्या होगी। मेले के अंतिम दिन 3 दिसंबर को ब्रह्ममुहूर्त में 5 बजे पिंडी महाभिषेक, प्रात: 7 बजे एकादश कुंडीय यज्ञ और दोपहर 3 बजे हिंदी भजन संध्या होगी।
बता दें, सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के दूसरे दिन यानी 7 दिसंबर को गढ़वाली भजन संध्या में पदम् श्री से सम्मानित जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपनी आवाज से समा बाँधेंगे। 8 दिसंबर को हिंदी भजन संध्या में गायक प्रमोद त्रिपाठी और मनोज मिश्रा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में हुई अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर नारी डेस्क
उत्तर नारी डेस्क
दोपहिया वाहनों से सफर करते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी होता है ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में सिर में अधिक चोट लगने से बचा जा सके। लोग दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग हेलमेट न पहनने की आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही कोटद्वार के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में देखने को मिला, जिसमें हेलमेट न पहनकर गाड़ी चलाने की गुस्ताखी स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक पर भारी पड़ गई।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार महिला घर से बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी तभी कलालघाटी लछमपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके कारण बाइक सवार युवक के सर पर गंभीर चोटें आई है तो वही महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से बेस अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है।