Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स एवं देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ( गेप्स ) एवं देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति कोटद्वार के तत्वावधान में आचार्य कुलदीप मेंदोला के सानिध्य में शिव शक्ति दुर्गा मंदिर पदमपुर मोटाढांक में क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल, अध्यक्ष नीरजा गौड़ एवं देउसे के कार्याध्यक्ष डॉक्टर रामाकांत कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया एवं आचार्य कुलदीप मेंदोला ने स्वस्तिवाचन एवं श्री गणेश वंदना के साथ सुंदरकांड के पाठ का शुभारंभ किया। 

संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने सभी क्षेत्र वासियों को धनतेरस, बग्वाल, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर सनातन के प्रचारक मनमोहन काला ने सनातन धर्म के महत्व पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सुंदर काण्ड के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया एवं भगवान श्री राम की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर इंजिनियर जगत सिंह नेगी, नीरजा गौड़, रेखा ध्यानी, मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, डॉक्टर रमाकांत कुकरेती, आचार्य कुलदीप मेंदोला एवं राम भरोसा कंडवाल का सहयोग रहा।

Comments