Uttarnari header

गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर CS रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर  सचिवालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर भातखण्डे संगीत महाविद्यालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी  ने कहा कि प्रतिवर्ष आज के दिन हम दो महान नेताओं  गांधी जी एवं शास्त्री जी को याद करते हैं। राष्ट्रपिता गाँधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन मे एक सम्पूर्ण दर्शन समाहित है, जिससे हमें जीवन के बहुत से मानवीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। महात्मा गांधी के विचार  और सिद्धांत आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं।

 मुख्य सचिव ने कहा कि  सरकारी सेवकों द्वारा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व का पालन पूरी मानवीयता एवं संवेदनशीलता से किया जाना ही उनके द्वारा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सचिवालय के समस्त अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments