Uttarnari header

uttarnari

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क


पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इस दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री ने कुछ घोषणाएं भी की।

देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचते ही उत्तराखंड के शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी आपको बता दें कि पूरे देश में 216 जवान शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद पुलिस जवानों  को याद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों के लिए बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान बहुत विषम परिस्थितियों में काम करते हैं जिसको लेकर उनकी आवास की व्यवस्था ठीक करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 100 करोड रुपए की धनराशि देने का प्रावधान किया है ताकि पुलिस जवानों के आवास का निर्माण हो सके उसके साथ ही पौष्टिक आहार में ₹100 की वृद्धि करने का भी फैसला लिया गया है वही ₹3500 निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों का वर्दी भत्ता भी बढ़ाने का प्रावधान आगे के समय पर किया जाएगा और 9 हजार फीट की ऊंचाई पर काम करने वाले जवानों का ₹200 प्रतिदिन का भत्ता ₹300 रुपए बढ़ाया गया।

Comments