उत्तर नारी डेस्क
बीते माह 28 सितंबर को चीला रोड पर कोडिया गांव के पास दिल्ली निवासी युवकों की वहां के स्थानीय निवासी स्कूटी सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जहां पर गांव के लोगों द्वारा इकट्ठा होकर दिल्ली निवासी युवकों से मारपीट कर दी थी। इस आपसी मारपीट के प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर क्रॉस मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) बीएनएस पंजीकृत किए गए।
लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा सी.सी.टी.वी वीडियो फुटेज, अन्य साक्ष्य संकलन कर अथक प्रयासों से उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये 10 अभियुक्तों में से 05 अभियुक्तों कविंद्र नेगी, अनूप नेगी, मनोज गवाड़ी, सतेंद्र नेगी, राकेश नेगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत है।