Uttarnari header

uttarnari

बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे PM मोदी के भाई पंकज मोदी

उत्तर नारी डेस्क 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने बाबा केदार से देश की खुशहाली की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद कुछ देर उन्होंने यहां समय बिताया। इसके बाद वे भैरव मंदिर भी गए।

बता दें, पंकज मोदी के हैलीपेड पर पहुंचने पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों समेत मंदिर समिति ने भी उनका स्वागत किया। हैलीपेड से पंकज मोदी सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा की। इसके साथ ही उन्होंने केदार बाबा का जलाभिषेक भी और रुद्राभिषेक कर पूजा संपन्न की। वहीं, बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पंकज मोदी को मंदिर समिति की ओर से भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, विभूति और रुद्राक्ष की माला भेंट की। इस मौके पर पंकज मोदी ने कहा कि वो विगत दो दशक से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आते रहे हैं।



Comments